स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एजेंट किशोरी से ऑन डिमांड होटलों में देह व्यापार कराता था। पुलिस ने होटल अंश पैलेस में छापा मारा था। नानी और ग्राहक समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। होटल संचालक फरार हो गया। नाबालिग की नानी ही उससे देह व्यापार कराती थी।
एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि होटल से मुक्त कराई गई किशोरी वर्ष 2019 में मुरादाबाद के रेड लाइट एरिया से मुक्त कराई गई थी। उसे आश्रय गृह में रखा गया था। वहां से उसे नानी ले आई थी। उन्होंने लिखकर दिया था कि वह अब बेटी को देह व्यापार में नहीं जाने देगी। लेकिन, अब फिर से किशोरी से देह व्यापार कराया जा रहा था।