सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट से दस टॉपर

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है। कुल 82.11 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिणाम के साथ बिहार बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है। बीएसईबी

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Ten toppers from CM Nitish's dream project

Ten toppers from CM Nitish's dream project

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है। कुल 82.11 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिणाम के साथ बिहार बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है। बीएसईबी ने टॉप-10 विद्यार्थियों की सूची जारी की, जिसमें 123 विद्यार्थियों का नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय का मैट्रिक परिणाम में कैसा प्रदर्शन रहा और टॉपर लिस्ट में शामिल इस स्कूल के छात्रों ने कौन-सी रैंक हासिल की है।

नाम रैंक जिला अंक प्रतिशत
पुनित कुमार सिंह 2 बक्सर 488 97.60%
सचिन कुमार राम 2 जमुई 488 97.60%
प्रियांशु राज 2 मुंगेर 488 97.60%

 

नाम रैंक जिला अंक प्रतिशत
मोहित कुमार 3 बांका 487 97.40%
सूरज कुमार पांडे 3 बांका 487 97.40%
खुशी कुमारी 3 रोहतास 487 97.40%
प्रियांशु रंजन 3 आजमनगर 487 97.40%
रोहित कुमार 3 जमुई 487 97.40%