मंदिर की सूचना के बाद बढ़ा तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

मुस्लिम बहुल मदनपुरा इलाके में बंद मंदिर की जानकारी सामने आने के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
varanasi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुस्लिम बहुल मदनपुरा इलाके में बंद मंदिर की जानकारी सामने आने के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। कुछ महिलाओं ने वहां हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शंखनाद किया। स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और मंदिर के बाहर जमा लोगों को हटाकर दुकानें आदि बंद कराईं। एहतियातन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के तैनात कर दिया गया है। सुबह से ही मदनपुरा में मंदिर के आसपास मीडिया का जमावड़ा होने लग रहा था।