जम्मू कश्मीर मे बादल फटने से भयंकर तबाही। हजारों लोगों की जान पर आफत। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में कल सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक मध्यम से भारी बारिश हुई है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जम्मू कश्मीर मे बादल फटने से भयंकर तबाही। हजारों लोगों की जान पर आफत।
जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में कल सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक मध्यम से भारी बारिश हुई है। भारी बारिश ने जनजीवन को तबाह कर दिया है और बादल फटने और भूस्खलन से गंभीर स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है और सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। कई घरों में पानी घुस चुका है। सूत्रों के मुताबिक इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।