स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। ये आतंकी हमला पहलगाम के बैसरन में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हमले में पर्यटकों समेत कुल छह घायल हुए। इसमें एक की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रही है जंगलों में छिपे आतंकियों ने पर्यटकों पर अचानक गोलिबारी कर दी। इस हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।