एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को यह स्वीकृति दी कि "बिहार में गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार दो-दो लाख रुपए देगी।" यह राशि तीन किश्तों में लाभुकों को दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्योग विभाग के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी गई।