स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी सोमवार सुबह उस समय चीखों से गूंज उठी जब एक सिलेंडर ब्लास्ट ने भयावह आगजनी का रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, आग लगने से करीब 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने सपनों का आशियाना जलता देखा और बेबस होकर आंसू बहाते रहे।