स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार ने मणिपुर में एक बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र ने 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) लागू कर दिया है। साथ ही, नगालैंड के आठ जिलों और पांच अन्य जिलों के 21 पुलिस थाना क्षेत्रों में AFSPA लागू रखने की अवधि छह महीने और बढ़ाई दी गई। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने रविवार को दी।