प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी आज महाराष्ट्र के ठाणे में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''मैं यहां एक बड़ी खबर लेकर महाराष्ट्र आया हूं - केंद्र सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।''

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
pm modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी आज महाराष्ट्र के ठाणे में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''मैं यहां एक बड़ी खबर लेकर महाराष्ट्र आया हूं - केंद्र सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।'' यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार भी मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने 14,120 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से अराय जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया। वहीं प्रधानमंत्री ने करीब 12,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी।