सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को डेढ़ लाख रुपये देगी केंद्र सरकार

इस संबंध में सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 सितंबर को झारखंड सहित अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
3 road accident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आ रही है। इस योजना के तहत, घायलों को कैशलेस इलाज मिलेगा। असम और चंडीगढ़ में पायलट योजना का ट्रायल सफल रहा है, और अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। इस संबंध में सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 सितंबर को झारखंड सहित अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की। कैशलेस इलाज के लिए केंद्र सरकार डेढ़ लाख रुपये देगी। यह राशि आयुष्मान योजना के लिए इंपैनल अस्पतालों को दी जाएगी।