एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3-पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है, क्योकि वह भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा एलान किया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/c2d6e4a2-a58.jpg)
सीएम शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा कर रही है। ओलंपिक से लौटने पर उनको सम्मानित किया जायेगा।"