स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार को ली गई परीक्षा और आज सोमवार को होने वाली परीक्षा दोनों को रद्द कर दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से परीक्षा की अगली तिथि जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, कल हुई परीक्षा के दौरान ऑनलाइन सेंटर पर गड़बड़ी पाई गई थी। इसको लेकर परीक्षा रद्द कर दी गई।