स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नए वक्फ कानून को लेकर जारी घमासान के बीच मुस्लिम संगठनों ने मंगलवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपनी ताकत का एहसास कराया। जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के बैनर तले आयोजित वक्फ बचाओ सम्मेलन में देशभर के मुस्लिम संगठनों ने साफ किया कि वे वक्फ कानून में संशोधन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। एआईएमपीएलबी के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि देश किसी पार्टी के घोषणापत्र से नहीं चलेगा, बल्कि संविधान से चलेगा।