स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, विद्यार्थियों को तनाव मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्रका कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण जनवरी 2025 में ही आयोजित होने जा रहाहैं। PPC 2025 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन MyGov.in पर शुरू हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, जिसमें अब तक 1 करोड़ से अधिक बच्चों ने आवेदन भी कर दिया हैं ऐसे में जो भी छात्र, टीचर्स या माता-पिता पीएम मोदी संग Pariksha Pe Charcha 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 जनवरी 2025 तक आवेदन करसकते हैं। परीक्षा पे चर्चा में एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट14 जनवरी 2025 निर्धारित किया गया हैं।