तय हुआ चुनावी खर्च, इससे ज्यादा खर्च हुआ तो होगा एक्शन

चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्चों की रेट लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में चुनाव प्रचार के दौरान चाय, कॉफी, समोसा, रसगुल्ला और आइसक्रीम समेत प्रत्येक सामान के रेट तय किए गए हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
rate list

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (assembly elections) के ऐलान के साथ ही पूरे देश में सियासत गरमा गई है। चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। चुनाव आयोग (election Commission) ने इस बार उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्चों की रेट लिस्ट (Rate list) तैयार की है। इस लिस्ट में चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान चाय, कॉफी, समोसा, रसगुल्ला और आइसक्रीम समेत प्रत्येक सामान के रेट तय किए गए हैं। ये खर्चा उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। अब बेतहाशा खर्च करने पर उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई (strict action) करेगा।