स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR) में मौसम 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। उमस भरी गर्मी और तेज धूप लोगों के पसीने निकाल रही है। अब मौसम विभाग (weather department) के ताजा अपडेट ने लोगों को खुश होने का मौका दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसकी वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश(rain) होने की संभावना है । पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है । राज्य में 5 सितंबर से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 4-5 दिनों तक बारिश हो सकती है।