रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 6 को सुरक्षित निकाला

कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। जानकारी के मुताबिक, इसमें 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
collapsed

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। जानकारी के मुताबिक, इसमें 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में घायल तीन की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

घटना की सूचना पर मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों क उपचार व बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा,12  एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।  नगर पालिका के 50 कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं।