बिजली के तारों पर सो गया शख्स, देखे वीडियो

आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के एम. सिंगीपुरम गांव में एक शख्स की हरकत देखकर लोगों की सांसे अटक गईं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
sleep

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के एम. सिंगीपुरम गांव में एक शख्स की हरकत देखकर लोगों की सांसे अटक गईं। जानकारी के मुताबिक, शख्स नशे की हालत में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों पर लेट गया। इस उसके परिजनों समेत तमाम स्थानीय लोग उसे आवाज लगाते रहे कि वो नीचे उतर आए, लेकिन उसने किसी न सुनी। वीडियो देखे -