Digital transactions : देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पहुंचा 10 अरब के पार

यूपीआई के जरिये डिजिटल भुगतान की संख्या अगस्त में कई गुना बढ़कर 10 अरब हो गई है। इसके पीछे ग्राहकों से दुकानदारों (P2M) को किए जाने वाले लेनदेन में आई तेजी की अहम भूमिका रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
UPI tnjtn 270923

digital transactions

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम यूपीआई के जरिये डिजिटल भुगतान की संख्या अगस्त में कई गुना बढ़कर 10 अरब हो गई है। इसके पीछे ग्राहकों से दुकानदारों (P2M) को किए जाने वाले लेनदेन में आई तेजी की अहम भूमिका रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में यूपीआई से 15.1 करोड़ लेनदेन किए गए थे और यह संख्या जून, 2023 में बढ़कर 9.3 अरब हो गई थी। अगस्त में यह आंकड़ा 10 अरब के पार पहुंच गया।