स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने पर पीएम मोदी के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, "आज पीएम मोदी को महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी पड़ी है। छत्रपति शिवाजी महाराज केवल महाराष्ट्र की जनता के आराध्य नहीं हैं, वे पूरे देश की जनता के देवता हैं। माफी काफी नहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश का गौरव हैं। महाराष्ट्र की जनता अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को सत्ता से हटा देगी।''