1000 रुपये कम हुए हरी मिर्च के दाम

रविवार को हिली लैंड पोर्ट (Hilly Land Port) के जरिए 60 टन हरी मिर्च भारत से बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंची। इसके बाद ही हरी मिर्च की कीमत में भरी गिरावट देखने को मिली।

author-image
Sneha Singh
New Update
Greenchilli

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत से शिपमेंट (shipment) आते ही बांग्लादेश के बाजार में हरी मिर्च (green chillies) की कीमत में भारी गिरावट आई है। रविवार से सोमवार के बीच हरी मिर्च की कीमत में 1000 टाका प्रति किलो की कमी आई है। रविवार को हिली लैंड पोर्ट (Hilly Land Port) के जरिए 60 टन हरी मिर्च भारत से बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंची। इसके बाद ही हरी मिर्च की कीमत में भरी गिरावट देखने को मिली। पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेशी बाजार में हरी मिर्च की कीमत के कारण मध्यम वर्ग की हालत खराब हो गई है। एक तो लगातार बारिश के कारण उत्पादन में कमी, ऊपर से धार्मिक आयोजनों के लिए हरी मिर्च की भारी मांग के कारण हरी मिर्च का नाम 1000 टाका प्रति किलो से भी अधिक हो गया था। रविवार को ढाका समेत बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में लोगों ने 1200 टाका प्रति किलो के हिसाब से कच्ची मिर्च खरीदी। वहीं सोमवार सुबह ढाका समेत विभिन्न बाजारों में हरी मिर्च की कीमत 100 बांग्लादेशी टाका प्रति किलोग्राम (per kg) थी।