/anm-hindi/media/media_files/2025/02/22/kJHxgB7GFmEgrjPOZvCy.jpg)
jammu
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा, "हम यहां एक बहुत ही गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आए हैं। जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स और शराब की समस्या आग की तरह फैल रही है। कुपवाड़ा से हमारे विधायक फैयाज अहमद मीर ने शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक विधेयक पेश किया है। जम्मू-कश्मीर के युवा शराब और ड्रग्स की ओर रुख कर रहे हैं। हम लोगों में ड्रग्स के खिलाफ़ जागरूकता पैदा करना चाहते थे और लोगों से हमारा समर्थन करने का अनुरोध करते हैं। मैं लोगों से हमारे अभियान में शामिल होने का अनुरोध करती हूं। पिछले 4-5 सालों से जम्मू-कश्मीर पुलिस ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं उनसे जम्मू-कश्मीर में खुलेआम उपलब्ध शराब पर सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं।"
#WATCH | Srinagar, J&K | PDP leader Iltija Mufti says, "We have come here to discuss a very serious issue. The issue of drugs and alcohol is spreading like fire in J&K. Our MLA from Kupwara, Fayaz Ahmad Mir has introduced a bill in the J&K Assembly on alcohol ban... The… pic.twitter.com/P3OA1TiLWl
— ANI (@ANI) February 22, 2025