बारिश के कहर से सडक़ का मिटा नामोनिशान

पिछले पांच महीने से सराहन-लचौड़ी-उआहणा-मैलोह पैदल रास्ते के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में मुश्किलें पेश आ रही है। मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से से गुजरते वक्त कभी भी सावधानी हटी दुर्घटना वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। ग्रामीणों की

author-image
Kalyani Mandal
New Update
roads

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:  पिछले पांच महीने से सराहन-लचौड़ी-उआहणा-मैलोह पैदल रास्ते के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में मुश्किलें पेश आ रही है। मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से से गुजरते वक्त कभी भी सावधानी हटी दुर्घटना वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। ग्रामीणों की पैदल रास्ते की मरम्मत कर सुगम बनाने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक इस पैदल रास्ते में जल शक्ति विभाग की नहर है। नहर के रिसाव से कुड्डी मोड पर डंगा धंसने से मार्ग का नामोनिशान मिट गया है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है।