स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : तेज प्रताप यादव को जमीन मामले में पहली बार समन भेजा गया है।
कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह, किरण देवी को 7 अक्टूबर को तलब किया है।/anm-hindi/media/post_attachments/f3940d4b78ab662b3add83c3cf388406504be5417b121588ddf7ac941f86f10c.jpeg)
राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 7 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।