स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चली है। चुनाव से पहले ही राज्य को चुनावी सौगात मिल रही है। इसी क्रम में बिहारवासियों को दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। यह नई ट्रेन सहरसा से मुंबई के लिए चलेगी। पहले इस ट्रेन को सहरसा से दिल्ली होकर अमृतसर तक चलाए जाने की योजना थी।
जानकारी के मुताबि, अब इस ट्रेन को सहरसा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र (पटना) होकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन तक चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम से इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम इस कार्यक्रम से बिहार में कुल 4 नई ट्रेनें शुरू करेंगे, जिसमें एक वंदे मेट्रो यानी नमो भारत ट्रेन भी शामिल है।