एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ के नाम से जानी जाने वाली ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि कड़ाके की ठंड के साथ शुरू हुई। कश्मीर में श्रीनगर का तापमान शून्य से 4.3 डिग्री नीचे चला गया। 'चिल्लई-कलां' की शुरुआत 21 दिसंबर से होती है और 31 जनवरी को यह समाप्त होगा। इसके बाद कश्मीर में 20 दिनों का 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिनों का 'चिल्लई-बच्चा' (हल्की ठंड) का दौर रहता है। इस दौरान शीत लहर जारी रहती है।