स्टाफ रिपोर्टर , एएनएम न्यूज़ : प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में हुई भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में किसानों और बागबानों को नुकसान झेलना पड़ा है। मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल प्रभावित हुई है, तो ऊपरी क्षेत्रों में सेब पर भी बारिश और ओलावृष्टि का असर देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा प्रभाव कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और शिमला में हुआ है। यहां बिजाही, शिलारो, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, सुजानपुर टीहरा, सुंदरनगर और कुफरी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक बारिश का असर बरकरार रहने की संभावना जताई है।