स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के कई राज्यों में मॉनसून भारी बारिश (heavy rain) देकर विदाई कर रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज से अगले पांच दिन कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी (alert) की है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज कई स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से यहां कई जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है।