एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिल्ली में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा वीरांगना रानी वेलू नाच्चियार को लेकर ई-कॉफी टेबल बुक के विमोचन क दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने औरंगजेब को लेकर कहा कि रानी चेन्नमा ने औरंगजेब जैसे निर्दयी शासक के खिलाफ मराठा शासकों का सहयोग किया था। कुछ लोग हमारे बीच में औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगे हैं। औरंगजेब ने भारत की क्षमता को न केवल नगर के आधार पर बांटा, बल्कि बहुत सारे दूसरे मजहब के लोगों पर जुल्म भी ढाने का काम किया।
वही हिंदी भाषा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विडंबना है कि आज तमिल और हिंदी भाषा को लेकर यहां कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं बीजेपी हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबंध है। हिंदी और अन्य भाषाओं का कोई कंपटीशन नहीं है, बल्कि उनके बीच कॉपरेशन है। हिंदी से सभी भारतीय भाषाएं मजबूत होती हैं और सभी भारतीय भाषाओं से हिंदी मजबूत होती है। भाषा के नाम पर देश को तोड़ने का सिलसिला बंद होना चाहिए।