train accident: 40 शवों पर चोट का एक भी निशान नहीं, आखिर मौत कैसे ?

जांच एजेंसियां (investigative agencies) इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर इनकी मौत कैसे हुई? वहीं डॉक्टर और जांच एजेंसियों का मानना है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
how did they die

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उड़ीसा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए ट्रेन हादसे (train accident) को अब तक के सबसे बड़े रेल एक्सीडेंट की लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम को 40 ऐसे सौ बरामद हुए जिनके ऊपर चोट का एक भी निशान नहीं हैं। जांच एजेंसियां (investigative agencies) इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर इनकी मौत कैसे हुई? वहीं डॉक्टर और जांच एजेंसियों का मानना है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है।