स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक पॉलिथीन बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है और सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया । हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। कम्पनी का काफी सामान जल गया और लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।