स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले के पिपराढ़ी बाजार स्थित कपड़े की दुकान में गुरुवार की देर रात चोरी के दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृत आरोपित की पहचान नगर थाना (Nagar police station) के भूपभैरो खाप टोला निवासी जयकिशोर गिरी के पुत्र संतोष गिरी के तौर पर हुई है।