स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तीन दिन पहले पटना के पीएमसीएच के गेट पर अपराधियों ने एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के डोगरी निवासी जवाहर दास के पुत्र विनय कुमार दास के रूप में की गई है। विनय कुमार दास वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में रहते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। उन्होंने हत्या की वजह भी बताई।