स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal-Kaithal National Highway) के निसिंग क्षेत्र में करनाल-कैथल नेशनल हाईवे पर राइस मिल के पास सहकारी समिति की बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने बाइक पर सवार दंपती के साथ आठ साल की बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरा हादसा असंध थानाक्षेत्र में हुआ। जहां तीन युवकों की बाइक ट्रक से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।