स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वादे के बाद भी मांग पूरी न होने से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी अस्पतालों के दस हजार से ज्यादा डाक्टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल (strike) पर रहेंगे। उन्होंने इमरजेंसी सेवा, पोस्टमार्टम (post mortem) भी नहीं करने की चेतावनी दी है। अनिश्चितकालीन हड़ताल में नर्सिंग स्टाफ भी उनका साथ देगा, ऐसे में माना जा रहा है कि इन परिस्थितियों में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दिक्कतों के दौर से गुजर सकती हैं।