Tomatoes Price: टमाटर का उतरा बुखार, मिल रहा 2 से 4 रुपये प्रति किलो

राज्य में सबसे सबसे ज्यादा टमाटर नासिक जिले में होता है। लेक‍िन, अभी जिले में किसानों को टमाटर का सिर्फ 2 से 4 रुपये प्रति किलो का भाव मिल रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
tomoto

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगस्त महीने में 200 रुपये प्रति किलो के पार बिकने वाला टमाटर अब लुढ़कर 2 से 4 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गया है। आलम यह है कि किसान टमाटर को फेंकने या फिर पशुओं को खिलाने को मजबूर है।

राज्य में सबसे सबसे ज्यादा टमाटर नासिक जिले में होता है। लेक‍िन, अभी जिले में किसानों को टमाटर का सिर्फ 2 से 4 रुपये प्रति किलो का भाव मिल रहा है। जबकि प्रति एकड़ में टमाटर खेती में करीब 1.5 लाख रुपये का खर्च आता है।