Train Accident : फिर हुआ रेल हादसा

दुर्घटना की सूचना मिलने पर चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम से रेलवे की मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
accident5675

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विल्लुपुरम (Villupuram) से लौह अयस्क, लोहे की चादरें और छड़ें लेकर टॉन्डेयरपेट  जा रही मालगाड़ी सोमवार सुबह चेंगलपट्टू (Chengalpattu) के पास पटरी से उतर गई। 38 डिब्बों वाली यह मालगाड़ी परनूर से चली थी। इसके करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में लदा लोहे का सामान गिरने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम से रेलवे की मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया।