स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ट्रेन यात्री (Train passengers) बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। दरअसल, 22502 डाउन बेंगलुरु स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन (Bengaluru special super fast train) में आग लग गई। मालदा टाउन स्टेशन (Malda Town station) पर ट्रेन छूटते ही रेलवे कर्मचारियों को बी-1 वातानुकूलित कोच में आग लगी मिली। तभी ड्राइवर (driver) ने इमरजेंसी ब्रेक (emergency brake) लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे रेल यात्री एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,ट्रेन गुवाहाटी से बेंगलुरु जा रही थी। इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि हम लोग ट्रेन में बैठे थे। स्टेशन से निकलने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई।