स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन के साथ घने कोहरे ने की दोहरी मार यात्रियों पर पड़ रही है। शनिवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। वहीं बीते शुक्रवार को अभी तक का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला। इससे दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों की बिगड़ी समय सारणी की वजह से आज भी ट्रेनों की चाल थमी है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।