छह IAS अधिकारियों का स्थानांतरण

राजेश यादव को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अर्चना सोलंकी को सहायक राज्य निर्वाचन आयुक्त पदस्थ किया है। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक सोनी को विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
IAS Officer changed

Transfer of six IAS officers

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार (Government) ने बुधवार को छह IAS अधिकारियों का स्थानांतरण करने के साथ नौ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है। मुख्यमंत्री (CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के अनुमोदन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आइएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। स्वाति मीणा नायक अब महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव होंगी। वहीं, गोपाल चंद्र डाड को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा बनाया है। जान किंग्सली ए आर अब सचिव नर्मदा घाटी विकास तथा जल संसाधन विभाग होंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पदस्थ कर अपर सचिव विधि एवं विधायी कार्य घोषित किया है। राघवेन्द्र कुमार सिंह को अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था (एग्पा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को आयुष, अनिरुद्ध मुकर्जी प्रबंध संचालक राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, सचिन सिन्हा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, मुकेश चंद गुप्ता सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग, पी नरहरि सचिव खेल एवं युवा कल्याण और मनोज पुष्प को अपने वर्तमान दायित्व के साथ प्रबंध संचालक वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया है। 

इसके अलावा आवंटन अधिकारी संपदा संचालनालय राजेश यादव को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अर्चना सोलंकी को सहायक राज्य निर्वाचन आयुक्त पदस्थ किया है। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक सोनी को विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है।