एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भांगड़ में फिर से बवाल। एक बार फिर हमले जारी। भांगड़ के चकमरिचा गांव में तृणमूल पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़। आगजनी का आरोप आईएसएफ पर लगा। पिछले सोमवार को वक्फ प्रदर्शनकारियों के जुलूस को रोके जाने के बाद भांगड़ में तनाव चरम पर पहुंच गया। शोणपुर में पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की गई और बाइकों में आग लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया गया। घटना के विरोध में तृणमूल ने कल शोणपुर चलो कार्यक्रम का आह्वान किया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/da3e0740-3f1.jpg)
लेकिन उससे पहले भांगड़ के चलताबेरिया ग्राम पंचायत के चकमरिचा गांव में सुबह से ही फिर तनाव की स्थिति बन गई। पार्टी कार्यालय के आसपास तोड़फोड़ की तस्वीरें हर जगह दिखीं। आरोपों का तीर सीधे आईएसएफ पर लग रहा है। हालांकि आईएसएफ ने आरोपों से इनकार किया है। उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है।