Cyber Crime : ऐप से ग्राहकों का एकाउंट लॉग-इन करके ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

मौके पर से छापेमारी टीम को पुलिस ने कुमगढ़ा गांव निवासी कबीर अंसारी व बगल के बरमशोली गांव निवासी इमरान अंसारी को गिरफ्तार किया। इनलोगों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल व पांच फर्जी सिम कार्ड बरामद किये। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cybercrime asansol

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देवघर (Deoghar) जिले के साइबर अपराधी अब आइ-फोन से ग्राहकों का एकाउंट जोमेटो एप व एक्सिस बैंक एप में लॉगइन कर ठगी कर रहे हैं। ग्राहकों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले ऐसे दो साइबर आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देवघर पुलिस (Deoghar Police) मीडिया सेल के प्रभारी सह सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर थाने की विशेष टीम ने पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुमगढ़ा नीचे टोला में छापेमारी की। मौके पर से छापेमारी टीम को पुलिस ने कुमगढ़ा गांव निवासी कबीर अंसारी व बगल के बरमशोली गांव निवासी इमरान अंसारी को गिरफ्तार किया। इनलोगों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल व पांच फर्जी सिम कार्ड बरामद किये।