एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सुरक्षाबलों ने कश्मीर को दहलाने की दो बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम किया। शोपियां और त्राल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर बड़े हादसे रोक दिए। सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान सुबह शोपियां जिले में गश्त कर रहे थे। जैनापोरा के कश्वा चित्रगाम में सड़क के किनारे रखे गए प्रेशर कुकर में विस्फोटक सामग्री दिखी। कुकर के साथ एक सर्किट भी था। जांच में यह कुकर में फिट आईईडी पाई गई, जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।
इधर इसके कुछ ही घंटे बाद पुलवामा जिले में त्राल के पिंगलिश नागवडी में आईईडी मिली। सेना की 42 आरआर और अवंतीपोरा पुलिस ने इलाके को घेर लिया। यहां भी आईईडी को सड़क के किनारे फिट किया गया था, इस लिए सेना ने सड़क से यातायात रोक दिया। बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने आईईडी को सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया।