स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार की दोपहर मुंबई सेंट्रल से कार शेड में प्रवेश करते समय एक खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे पश्चिमी मुंबई रेलवे का आवाजाही मुख्य रूप से प्रभावित हुई। जानकारी के मुताबिक, रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दोपहर करीब 12.10 बजे के आसपास ट्रेन जब पटरी से उतरी, तब यह खाली थी।