स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपीय को गिरफ्तार कर जेल भेजने में गरियाबंद पुलिस (Gariaband police) को सफलता मिली हैं। पुलिस के मुताबिक भारतभूषण चंद्रवंशी थाना (Chandravanshi police station) आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई अज्ञात चोर इनके जेल के पीछे स्थित किराये के मकान का ताला तोड़कर घर अंदर रखे एक रेडमी कंपनी का स्मार्ट टीवी, सेटप बॉक्स एवं गुल्लक में रखे 1,000/- को चोरी कर ले गया है