केरल में दो दिन का राजकीय शोक मनाया जा रहा है

पूरे देश ने एक और प्राकृतिक आपदा देखी है। केरल का वनाड अब कीचड़ भरी तबाही की तस्वीर बन गया है! जहां देखो, पानी ही पानी है। और वो पानी, जो पानी नहीं है। चाय के बागानों से बहता गंदा पानी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kerala

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरे देश ने एक और प्राकृतिक आपदा देखी है। केरल का वनाड अब कीचड़ भरी तबाही की तस्वीर बन गया है! जहां देखो, पानी ही पानी है। और वो पानी, जो पानी नहीं है। चाय के बागानों से बहता गंदा पानी। वनाड की इस आपदा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक 143 शव बरामद किए गए हैं। प्रशासन आशंका जता रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यही वजह है कि केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है। मृतकों के सम्मान में पूरे राज्य में दो दिन का शोक मनाया जा रहा 
है।