इश्क के खातिर प्रेमियों ने दी जान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी दो युवक व युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अपने परिजनों से शादी के लिए बात कर रहे थे।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
love

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी दो युवक व युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अपने परिजनों से शादी के लिए बात कर रहे थे। दोनों पक्ष के परिजनों द्वारा शादी न कराने का दबाव पड़ने से नाराज हो गए। रविवार देर शाम दोनों ने अपने अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।

सूचना मिलने पर परिजन दोनों जगह पर पहुंचे और उन्हें फंदे से नीचे उतारा। काफी समय लटका होने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, युवक की हालत गंभीर देख परिजन ने अस्पताल ले गए। जहां, स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। वहीं, युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।