एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'भारत का संविधान किसी के पिता जी का नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, ये देश कानून से चलेगा। कोई भी समाज, चाहे वो मुस्लिम हो या हिंदू, कानून से ऊपर नहीं है। किसी को भी कानून से ऊपर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा जो कानून कहेगा वह वक्फ बोर्ड में होगा... वे सामाजिक समानता के बारे में कांग्रेस से जाकर पूछें, कोई भी समाज कानून से ऊपर नहीं है... देश डर से नहीं चलता, देश कानून से चलता है।'