स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, ''राहुल गांधी चश्मा पहनें तो देश को देख सकते हैं। उन्हें अपना देश भी नजर नहीं आता।/anm-hindi/media/post_attachments/318a4ef66f6f8673a65b9944a1ba3c756793fa2518b1797dd3ea6954fcf07a6d.png?impolicy=website&width=1600&height=900)
राहुल गांधी को चश्मे की जरूरत है। चश्मा पहनें लेकिन उन्हें पीएम मोदी का 56 इंच का सीना दिखेगा। यह पूरे देश के लोगों को दिखाई दे रहा है।”