‘वोट देकर आइए, Free पोहा-जलेबी खाइए’

दुकानदारों ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट (vote) डालने वाले हर उस व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी (Pohe-Jalebi) का मुफ्त नाश्ता (free breakfast) कराया जाएगा, जो उन्हें अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाएगा। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Unique initiative

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंदौर (Indore) की ‘56 दुकान’ के दुकानदारों ने आगामी विधानसभा चुनावों (assembly elections) में मतदान को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल की है। दुकानदारों ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट (vote) डालने वाले हर उस व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी (Pohe-Jalebi) का मुफ्त नाश्ता (free breakfast) कराया जाएगा, जो उन्हें अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाएगा।